ट्रक में बेकाबू होकर टकराई कार, एक चालक की मौत दूसरा गंभीर

ट्रक में बेकाबू होकर टकराई कार, एक चालक की मौत दूसरा गंभीर











फुटहिया-कलवारी मार्ग पर नगर थानांतर्गत मंगलवार की देर रात बेलाड़ी फ्लाईओवर के पास खराब पड़े ट्रक में एक कार बेकाबू हो जा भिड़ी। हादसे के वक्त ट्रक ठीक करने नीचे उतरे दो चालक कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में एक ने दम तोड़ दिया। 
सिद्धार्थनगर के इटवा थानांतर्गत रुद्रौलिया निवासी अजय कुमार (29) कलवारी से बस्ती तरफ मोरंग बालू लदा ट्रक लेकर जा रहे थे। मंगलवार की रात करीब एक बजे नगर थाने के बेलाड़ी फ्लाईओवर के पास अचानक ट्रक खराब पड़ गया। इसी दौरान यहां से ट्रक लेकर गुजर रहे सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज निवासी रामपाल (35) भी मदद को रूक गए। 
चालक रामपाल व अजय ट्रक से उतरे और खराबी की वजह जानने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बस्ती की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर इस ट्रक में जा टकराई। कार की चपेट में आकर रामपाल व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान रामपाल ने दम तोड़ दिया। चौकी इंचार्ज फुटहिया दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। सभी की तलाश की जा रही है।