तेलंगाना एवं यूपी में एटीएम खंगालने वाले गिरोह का पर्दाफाश

तेलंगाना एवं यूपी में एटीएम खंगालने वाले गिरोह का पर्दाफाश


यूपी से लेकर तेलगांना तक एटीएम में कैश निकालने आने वालों को निशाना बनाकर हेराफेरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एसओजी व कप्तानगंज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस कार्यालय पर बुधवार को धरपकड़ की जानकारी देते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गिरोह का सरगना कुख्यात निर्मल पांडेय समेत पांचों शातिर प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। यूपी के अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, इलाहाबाद में यह गैंग वारदात अंजाम दे चुका है। 
किराए पर कार लेकर हेराफेरी की घटनाएं करने वाले इस गैंग के सदस्यों के कब्जे से एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, कार, तमंचे आदि के साथ 22715 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि किराए की कार लेकर यह लोग दूर दराज के एटीएम बूथ पर मंडराते रहते हैं। जैसे ही कोई सीधा-सादा एटीएम व्यक्ति कार्ड लेकर पहुंचता, गैंग सक्रिय हो जाता। मदद करने या किसी भी बहाने कार्ड को होल्ड कर देते, कार्ड बदल लेते या फिर पास वर्ड की चोरी कर खाते को खंगाल लेते थे।
एसपी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाने अंतर्गत 2018 में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से फरार इस गिरोह के सदस्यों को पुलिस ढूंढ रही थी। खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया है।