CAA Protest: आजमगढ़ के कर्बला मैदान में जुटा हुजूम, गूंजता रहा आजादी का नारा
आजमगढ़ में मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग जुटे और प्रदर्शन किया। शहर के कर्बला मैदान में संविधान बचाओ मंच के बैनर तले कई दलों के नेता पहुंचे और सभा को संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगे झंडे के साथ आजादी का नारा भी गूंजता रहा। प्रदर्शन में पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत की। इससे पहले सोमवार को नगर के शिब्ली कालेज में सीएए के विरोध में छात्राओं ने इन्कलाब का नारा बुलंद किया था। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कालेज प्रशासन ने मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया था।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में इससे पहले 17 दिसंबर को मुबारकपुर कस्बे में प्रदर्शन हुआ था। जगह-जगह रोड जाम किया गया था। पुलिस से झड़प के बाद पथराव भी हुआ था। उस समय शहर के शिब्ली कालेज से लेकर मुस्लिम बहुल तकिया इलाके में दुकानों को बंद कर भी विरोध जताया गया था। मुबारकपुर में उग्र प्रदर्शन पर 17 नामजद और दो सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज भी दिया था। इसके बाद से ही जिले में सीएए के विरोध में माहौल शांत रहा।
मंगलवार को संविधान बचाओ मंच के तत्वावधान में शहर के कर्बला मैदान में सीएए के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूर-दराज से हाथ में तिरंगा लिए युवा सुबह 10 बजे से ही पहुंचने लगे थे। महिलाएं, बच्चे भी तिरंगे झंडे और तख्तियां लेकर धरना-स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे। धरना-स्थल की ओर जाते समय भी कानून के खिलाफ और आजादी का नारा लगता रहा।
कुछ युवाओं ने चेहरे पर भी तिरंगा की पेंटिंग की थी और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से शिब्ली कालेज से लेकर जामा मस्जिद, पुरानी सब्जी मंडी आदि स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रदर्शनकारियों को पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, सपा विधायक डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, वेदप्रकाश यादव,नदीम खां, आईएमए के जिला अध्यक्ष, आप के राजेश यादव, पीस पार्टी के मोहसिन खां, प्रसपा के रामप्यारे यादव, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के मौलाना मो.ताहिर मदनी, डॉ.जावेद, भाकपा के इम्तेयाज बेग, जयप्रकाश नारायण राय आदि ने संबोधित किया।