स्कूलों में तालाबंद कर शास्त्रीघाट पर जुटे सैकड़ों शिक्षक, पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों के लिए भरी हुंकार

स्कूलों में तालाबंद कर शास्त्रीघाट पर जुटे सैकड़ों शिक्षक, पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों के लिए भरी हुंकार 


उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को वाराणसी में भी शिक्षकों ने हुंकार भरी। वरुणा किनारे शास्त्री घाट पर जुटे शिक्षकों ने पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। वाराणसी के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। जनपद के सभी स्कूलों में तालाबंदी की। शिक्षकों ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल में शिक्षा व शिक्षकों की बदहाली को बयां किया। वक्ताओं ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी निरंतर शिक्षा व शिक्षक विरोधी आदेश जारी कर रहे हैं। नई भर्तियां नहीं हो रही हैं, जबकि शिक्षकों की पदोन्नति भी ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। 


शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की भी मांग की। विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक कक्षा में अध्यापक की नियुक्ति के साथ ही छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, पीने का पानी, बिजली व पंखा जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी। इसमें शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रावधान के तहत कर्मचारियों की सेवा-सुरक्षा तथा आजीविका बचाओ का ब्योरा दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश में तीन साल में करीब 18 सौ शिक्षा मित्र अवसाद के चलते जान गवां चुके हैं। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अनुरोध किया है कि शिक्षकों की समस्याओ का निराकरण किया जाए।