सीएए एवं एनआरसी के विरोध कर रहे पूर्व सांसद आस मोहम्मद पत्नी समेत हिरासत में

सीएए एवं एनआरसी के विरोध कर रहे पूर्व सांसद आस मोहम्मद पत्नी समेत हिरासत में 


नागरिकता संशोधन अधिनियम तथा एनआरसी के विरोध में जिला मुख्यालय के सुभाष चौक पर बुधवार को सत्याग्रह करने जा रहे पूर्व सांसद आस मोहम्मद और उनकी पत्नी आसमा खातून को सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने पत्नी के साथ एक दिवसीय सत्याग्रह करने का ऐलान किया था।
 पुलिस ने सलेमपुर के भरौली वार्ड स्थित उनके घर से सुबह 8 बजे उन्हें हिरासत में लिया। उन्हें कोतवाली में रखा गया है। सीओ वरुण मिश्र ने कहा कि आत्मदाह करने की सूचना पर उनको हिरासत में लिया गया है। पूर्व राज्यसभा सदस्य के गिरफ्तारी की सूचना पर डॉ चतुरानन ओझा, कामरेड प्रेमचंद यादव, प्रदीप यादव, सपा नेता राणा प्रताप गोंड़, अरविंद गिरी आदि कोतवाली पहुंच गए।