माइनर में फंसे मवेशियों का शव निकलवाने के लिए ज्ञापन

माइनर में फंसे मवेशियों का शव निकलवाने के लिए ज्ञापन


विगत तीन दिनों से शारदा सहायक खण्ड 36 की भीमपुर रजवाहा में जगह जगह फंसे मवेशियों के शव की दुर्गन्ध से पीड़ित लोगों ने सपाइयों के साथ मंगलवार को एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांग की नहर में फंसे गोवंश को तत्काल हटवाए जाय। एसडीएम ने सपाइयों को त्वरित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया।


सपाइयों का आरोप है कि इस सम्बन्ध में एसडीएम को तीन दिन पहले भी टेलीफोन कर घटना की जानकारी दी गई थी किन्तु आज तक प्रशासन ने मृत मवेशियों को निकाले जाने की पहल नहीं की। सपाइयों ने मृत गोवंश के नहर में फंसने से नहर का पानी स्थिर और ओवरप्लो हो रहा है। जिसके कारण सीड़, ढेमा, डोमपुर में नहर की पटरी सहित किसानों का खेत भी जलमग्न हो गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजवादी पार्टी के विस अध्यक्ष रामजतन यादव, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव, महराजगंज के पूर्व प्रमुख रमापति यादव, राजेश कुमार निषाद, महावीर यादव, प्रीतम यादव, रामचंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव सहित अन्य रहे।