दस लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बदलापुर थाना क्षेत्र के कड़ेरेपुर नहर पुलिया से पुलिस ने एक पिकअप में लदे दस लाख की अवैध शराब बरामद कर लिया। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जबकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो तस्कर फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। बरामद शराब अरुणांचल प्रदेश की बनी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस समय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश एसपी ने दे रखा है। उसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर राजेश यादव व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली एक पिकअप में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर तस्कर आ रहे है। सूचना मिलते ही महराजगंज थाने की पुलिस की मदद लेते हुए बदलापुर पुलिस व स्वाट टीम ने घेराबंदी शुरु कर दिया। सोमवार की रात कड़ेरेपुर नहर पुलिया के पास पुलिस ने एक पिकअप को देखा। पुलिस को देखते ही पिकअप से दो लोग कूदकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन को थाने ले आयी। सारा माल नीचे उतार कर गिनती कराया गया। 160 पेटी अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने ध्रुवराज सिंह पुत्र रुप नारायण सिंह निवासी रमगढ़ा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ के खिलाफ धारा 419, 420, 476, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बगैर नम्बर के पीकअप को पुलिस ने सीज कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में राजेश के अलावा बालेन्द्र यादव, ओम नारायण सिंह, अंगत तिवारी एसओ महराजगंज शामिल थे। एसओ बदलापुर ने बताया कि करीब दस लाख की शराब बरामद की गयी है।