बैंक गई महिला की सड़क हादसे में मौत
बैंक गई एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बुधवार को पकड़ी-भठवा मार्ग पर हुआ। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
भाटपाररानी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू गांव निवासी अंगद प्रसाद की पत्नी शीला देवी (45) बुधवार को खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी स्थित बैंक में गई थी । महिला बैंक से वापस आ रही थी कि रास्ते में थाना क्षेत्र के करही पांडे गांव के सामने से पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। हादसे में महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई आसपास के ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया । महिला का पति मजदूरी करता है। उसकी चार संतानों में बड़ा बेटा सतीश 25 वर्ष, राकेश 20 वर्ष, नितेश 16 व एक बेटी खुशबू 17 की है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।