पति के हेलमेट पहने होने पर 50 महिलाओं को मिला श्रेष्ठ पत्नी का सम्मान
बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार से यातायात विभाग ने अनोखा अभियान शुरू किया। बाइक चलाते समय पति के हेलमेट लगाने पर महिलाओं को श्रेष्ठ पत्नी का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने अभियान चला कर ऐसी करीब 50 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसपी ट्रैफिक ने अभियान चला महिलाओं को दिया प्रशस्ती पत्र
जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात विभाग चला रहा अभियान
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने एक नई योजना की शुरूआत की है। जिसमें बाइक चलाते समय पति के हेलमेट लगाने पर पत्नी को श्रेष्ठ पत्नी का प्रशस्ती पत्र दिया गया। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने मोहद्दीपुर, छात्रसंघ चौराहा, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार आदि चौराहे पर अभियान चलाकर पत्नी के साथ हेलमेट लगाकर बाइक चलाते मिलने पर उनका रोका और महिला का नाम और पता पूछ कर उनको प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए जा रहे दम्पत्ति को भी यातायात पुलिस ने रोक कर हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया।
महिलाओं ने आगे से पति के बिना हेलमेट पहने बाइक से नहीं जाने देने का आश्वासन दिया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की प्रेरणा से कई लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।